28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बरियातू में विवाद के बाद युवक की गोली मार कर हत्या

होली का उल्लास मातम में बदला. राजधानी में विभिन्न जगहों पर हुई घटनाएं, तीन की मौत, दुर्घटना में कई घायल रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के जीवन गली निवासी युवक शिवा लोहरा (22 वर्षीय) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना दो मार्च की रात करीब 9.30 बजे की है. उसका शव घर […]

होली का उल्लास मातम में बदला. राजधानी में विभिन्न जगहों पर हुई घटनाएं, तीन की मौत, दुर्घटना में कई घायल

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के जीवन गली निवासी युवक शिवा लोहरा (22 वर्षीय) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना दो मार्च की रात करीब 9.30 बजे की है. उसका शव घर के समीप ही सड़क के किनारे पड़ा मिला. उसे दो गोली मारी गयी थी. एक गोली उसके पेट में और दूसरे कंधे में लगी थी. इस मामले में युवक के भाई की शिकायत पर अज्ञात चार-पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के मोती कच्छप के नेतृत्व में हरिहर सिंह रोड को जाम कर दिया. महिलाएं सड़क पर बैठ गयीं. घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी, बड़गाईं सीओ और बरियातू थाना प्रभारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे.
जाम करीब आधे घंटे तक रहा. जब पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, तब लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद जामकर्ता बरियातू थाना पहुंचे और मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, एक पीडीएस दुकान और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. जिला प्रशासन की ओर से पारिवारिक लाभ योजना से तहत मिलने वाले 20 हजार रुपये से तत्काल पांच हजार रुपये मृतक की बहन पूनम लकड़ा को दिये गये. इसके बाद आक्रोशित लोग करीब 12 बजे बरियातू थाना परिसर से निकले.
होली खेलने के दौरान युवकों के दो गुटों में हुआ था विवाद
घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने की सड़क जाम
पुलिस ने मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर हटवाया जाम
मुहल्ले में ही कुछ युवकों के साथ शिवा की हुई थी मारपीट
पुलिस और शिवा लोहरा के रिश्तेदारों के अनुसार शुक्रवार के दिन करीब तीन बजे शिवा लोहरा अपने कुछ दोस्तों के साथ जीवन गली अखड़ा के पास होली खेल रहा था. इस दौरान तेज आवाज में गाना भी बज रहा था. घटनास्थल के समीप ही एक अपार्टमेंट में रहनेवाले कुछ युवकों से शिवा लोहरा और उसके कुछ दोस्तों का विवाद होली खेलने को लेकर हुआ था.
इस कारण दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद अपार्टमेंट में रहनेवाले युवक वहां से चले गये. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट में रहनेवाले युवक शराब के नशे मेें जिग-जैग बाइक चला रहे थे. इसी बात को लेकर शिवा और उसके दोस्तों ने अपार्टमेंट में रहनेवाले युवकों के साथ मारपीट की थी. लेकिन मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग वहां से चले गये थे.
रात को घर से निकला था शिवा, तभी मारी गयी गोली
शिवा लोहरा शुक्रवार की रात करीब नौ बजे अपने दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला. इसी दौरान किसी ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे छोड़ दिया. रात में जब कुछ लोगों ने शिवा को जमीन पर पड़ा देखा, तब संभावना जतायी गयी कि वह शराब के नशे में सड़क पर गिरा पड़ा है. फिर जांच के क्रम में उसके शरीर में गोली लगा मिला. शिवा के परिजनों को उसकी हत्या की है. पुलिस ने संदिग्ध की तलाश में अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी भी, लेकिन अपार्टमेंट में बाहर से ताला लगा मिला. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार अगर अपार्टमेंट में रहनेवाले युवकों की संलिप्तता घटना में नहीं है, तब वे फ्लैट बंद कर क्यों भाग निकले. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है. घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अपार्टमेंट में रहनेवाले युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें