रांची : लालपुर पुलिस ने बुढ़मू निवासी महिला मधु देवी के ऑटो में रखे जेवरात और रुपये लेकर भागने के आरोप में जहांगीर आलम और अखिल खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अकील कसाई मुहल्ला, कांटा टोली में रहता है. वहीं जहांगीर गढ़ा टोली का रहने वाला है. घटना एक मार्च की है. महिला अपनी बहन और दो बच्चों के साथ ऑटो से बूटी मोड़ की ओर जा रही थी.
महिला ने ऑटो के पीछे बैग रखा था, जिसमें रुपये व जेवरात थे. कुछ दूर जाने पर ऑटो के पीछेवाली सीट में तीन युवक बैठ गये. वे करम टोली चौक पहुंचते ही बैग का चेन तोड़ कर उसमें रखे 19 हजार रुपये, सोने के जेवरात सहित अन्य सामान बैग से निकाल कर भागने लगे. चिल्लाने पर लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया. हालांकि तीसरा युवक रुपये व जेवरात लेकर वहां से भाग निकला.