राजमहल : जिले में एक बार फिर मछुआरों ने डॉल्फिन का शिकार किया है. इस बार राजमहल गंगा में मछली पकड़ने के दौरान एक डॉल्फिन मछुआरे के जाल में फंस गयी.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कसवा गांव के समीप गंगा से डॉल्फिन निकलने पर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ गंगा तट पर उमड़ पड़ी. मछुआरे व ग्रामीणों ने डॉल्फिन को काट कर मांस को गलने के लिए दियारा के खेत में गाड़ दिया. बताया जा रहा है कि मांस गलने के बाद उसके तेल को निकाल कर बिक्री करेंगे. डॉल्फिन तेल के कारोबारी क्षेत्र में सक्रिय हैं.
जो डॉल्फिन मार कर तेल को बेच देते हैं. यह अवैध धंधा क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से फल-फूल रहा है. सात जनवरी को राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा नाला बेगमगंज हाटपाड़ा के निकट मछली पकड़ने के दौरान डॉल्फिन मिली थी.
इस पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध शिकार एवं व्यापार करने का मामला दर्ज कर बेगमगंज निवासी इरफान शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही इजाबुल शेख के घर से दो डॉल्फिन के अवशेष भी बरामद किये थे. हालांकि प्रशासन के कार्रवाई का कोई असर अवैध कारोबारियों पर नहीं दिख रहा है.