जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात जुगसलाई में छापेमारी कर जेएसबीसीएल की दुकान पर तय से ज्यादा कीमत लेने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया. सेल्समैन राम प्रसाद को जुगसलाई पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. सहायक उत्पाद आयुक्त को शिकायत मिली थी कि जुगसलाई रेलवे क्रासिंग के पास लाइसेंसी शराब दुकान में एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बेची जा रही है.
Advertisement
शराब दुकान पर ओवर चार्जिंग करने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात जुगसलाई में छापेमारी कर जेएसबीसीएल की दुकान पर तय से ज्यादा कीमत लेने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया. सेल्समैन राम प्रसाद को जुगसलाई पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. सहायक उत्पाद आयुक्त को शिकायत मिली थी कि […]
इस शिकायत की जांच करने के लिए उत्पाद विभाग के एएसआइ रवि रंजन को भेजा गया. एएसआइ खरीददार बन कर दुकान पर गये अौर सेल्स मैन द्वारा सौ रुपये की एमआरपी वाले बोतल पर 105 रुपये लिया गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जुगसलाई पुलिस को सौंप दिया गया. जुगसलाई थाना में उत्पाद अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद के बयान पर सरकारी आदेश के अवहेलना का मामला दर्ज कर सेल्समैन को जेल भेज दिया गया.
छोटाबांकी में भारी मात्रा में अंग्रेजी, अवैध शराब जब्त : सहायक उत्पाद आयुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने एमजीएम थाना की पुलिस के साथ छोटा बांकी नाला एवं झांटी पहाड़ी क्षेत्र में छापामारी की. छापामारी में 26.10 लीटर अंग्रेजी शराब, 160 लीटर देसी शराब, 44 सौ किलो जावा महुआ अौर दो स्कूटर जब्त किया. शराब बेचने अौर बनाने वाले भागने में सफल रहे. सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
250 लीटर अवैध शराब जब्त, नौ धराये
उत्पाद विभाग एवं उलीडीह थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम उलीडीह में छापामारी कर 250 लीटर अवैध देसी महुआ शराब जब्त किया. शराब बेचने अौर पीने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी में उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, उत्पाद अवर निरीक्षक प्रकाश मिश्र, अभिषेक आनंद, एएसआइ रवि रंजन, मिथलेश कुमार तथा सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement