Advertisement
झारखंड : देर रात बच्ची की तबीयत बिगड़ी, मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
गिद्दी :गिद्दी अस्पताल में उचित इलाज नहीं होने के कारण बच्ची की मौत बुधवार देर रात हो गयी. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है. समय पर उसका समुचित इलाज होता, तो बच्ची की जान नहीं जाती. गिद्दी बुधबाजार के जोगा सिंह की चार वर्षीय पुत्री जसप्रीत कौर […]
गिद्दी :गिद्दी अस्पताल में उचित इलाज नहीं होने के कारण बच्ची की मौत बुधवार देर रात हो गयी. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है. समय पर उसका समुचित इलाज होता, तो बच्ची की जान नहीं जाती.
गिद्दी बुधबाजार के जोगा सिंह की चार वर्षीय पुत्री जसप्रीत कौर की तबीयत बुधवार शाम बिगड़ गयी. बच्ची ने परिजनों को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. वह दो-तीन बार उल्टी भी की. परिजन उसे गिद्दी अस्पताल ले गये. चिकित्सक डॉ गोपाल उरांव ने परिजनों के कहने पर दवा लिख दी, लेकिन उन्होंने बच्ची का इलाज नहीं किया. परिजनों ने बच्ची को उल्टी व पेट दर्द के एक-एक खुराक दवा दी. अचानक रात 1.30 बजे उसकी तबीयत फिर बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उसे गिद्दी अस्पताल ले गये.
इमरजेंसी डयूटी में कोई भी डॉक्टर नहीं थे. 15 मिनट तक परिजन नर्स से पूछते रहे कि डॉक्टर कहां मिलेंगे. नर्स ने कहा कि चिकित्सक नहीं है. बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. परिजनों ने ऑक्सीजन की मांग नर्स से की. नर्स ने कहा कि ऑक्सीजन अस्पताल में नहीं है. बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद नर्स के कहने पर परिजन बच्ची को इलाज के लिए वाहन से रामगढ़ ले जाने लगे. इसी दौरान रास्ते में बच्ची की मौत हो गयी. जसप्रीत कौर गुरुनानक पब्लिक स्कूल में एलकेजी की छात्रा थी. जोगा सिंह पुणे में काम करते है. उन्हें इसकी खबर दे दी गयी है.
बच्ची को उल्टी व दर्द की सही दवा दी थी : चिकित्सक डॉ गोपाल उरांव ने कहा कि शाम में बच्ची जिस वक्त इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी. उस वक्त वह नॉर्मल थी. हमने उल्टी व दर्द का दवा खाने के लिए लिख दिया था. रात में क्वार्टर चले आये. इमरजेंसी कॉल होने पर तुरंत अस्पताल पहुंच जाते है, लेकिन हमारे पास कोई कॉल नहीं आया था. हमने बच्ची को सही दवा दी थी. उसकी तबीयत बाद में कैसे बिगड़ी, हम नहीं बता सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement