21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब मौसम में डीजीपी का हेलीकॉप्टर चाईबासा में उतरा

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के पोड़ाहाट क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत झारखंड के डीजीपी राजीव कुमार मंगलवार की दोपहर चाईबासा पहुंचे. खराब मौसम के बीच उनका हेलीकॉप्टर चाईबासा हवाई पट्टी पर दोपहर डेढ़ बजे लैंड किया. इस दौरान चल रही तेज आंधी के कारण डीजीपी के हेलीकॉप्टर को तीन चक्कर लगा कर उतरना पड़ा. […]

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के पोड़ाहाट क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत झारखंड के डीजीपी राजीव कुमार मंगलवार की दोपहर चाईबासा पहुंचे. खराब मौसम के बीच उनका हेलीकॉप्टर चाईबासा हवाई पट्टी पर दोपहर डेढ़ बजे लैंड किया. इस दौरान चल रही तेज आंधी के कारण डीजीपी के हेलीकॉप्टर को तीन चक्कर लगा कर उतरना पड़ा. डीजीपी राजीव कुमार के साथ डीआइजी अरुण कुमार सिंह भी पहुंचे.

हवाई पट्टी पर दोनों का स्वागत कोल्हान डीआइजी मो नेहाल व पश्चिम सिंहभूम के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने किया. इसके उपरांत औपचारिक वार्ता के बाद सभी सड़क मार्ग से चक्रधरपुर के लिये रवाना हो गये. इससे पूर्व डीजीपी के आगमन को लेकर चाईबासा हवाई पट्टी में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. पहले से जहां हवाई पट्टी स्थित सीआरपीएफ कैंप में डीएसपी मुख्यालय के प्रमोद कुमार सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी महेंद्र दास उपस्थित थे. वहीं लगभग 12.45 बजे के करीब एसपी तथा एक बजे के करीब डीआइजी पहुंचे थे.

पहले मौसम साफ होने के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को क्लीयरेंस दिया गया था, लेकिन करीब 12.30 बजे के बाद से तेज हवाओं के साथ बारिश आने के संकेत दिखने लगे थे. दोपहर डेढ़ बजे से कुछ समय पहले से ही तेज हवा शुरू हो गयी थी. हालांकि इसके बावजूद हेलीकॉप्टर चाईबासा हवाई पट्टी पर सुरक्षित उतरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें