पहल. बुढ़ाबेहरा के ग्रामीणों ने गांव में शराबबंदी का बीड़ा उठाया
Advertisement
झारखंड : शराब भट्ठियां तोड़ी, धंधेबाजों को अंजाम भुगतने की दी चेतावनी
पहल. बुढ़ाबेहरा के ग्रामीणों ने गांव में शराबबंदी का बीड़ा उठाया भट्ठियों में मिली शराब को सड़क पर बहाया, उपकरणों को तोड़ा सिल्ली : शराब के दुष्प्रभाव से तंग नागेडीह पंचायत के बुढ़ाबेहरा के ग्रामीणों ने गांव में शराबबंदी का बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव के […]
भट्ठियों में मिली शराब को सड़क पर बहाया, उपकरणों को तोड़ा
सिल्ली : शराब के दुष्प्रभाव से तंग नागेडीह पंचायत के बुढ़ाबेहरा के ग्रामीणों ने गांव में शराबबंदी का बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव के टोलों में चल रही महुआ शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर गांव का कोई व्यक्ति शराब बनाने व बेचने के धंधे में शामिल रहा, तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा.
अभियान के क्रम में भट्ठियों में मिली शराब को ग्रामीणों ने सड़क पर बहा दिया. महुआ जावा नष्ट कर शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को भी तोड़ डाला. इसके बाद ग्रामीण सिल्ली थाना पहुंचे. बताया कि गांव में शराब के सेवन से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं. मामले की लिखित जानकारी देकर गांव को शराब मुक्त कराने में पुलिस से सहयोग की मांग की. अभियान का नेतृत्व देवनारायण सिंह, चंद्रमोहन महली, केशव सिंह, संजय बेदिया, सुशील सिंह, जगेश्वर सिंह कर रहे थे.
पुलिस को जानकारी देकर गांव को शराब मुक्त कराने में मांगा सहयोग
जिनकी भट्ठियां तोड़ी गयी
थाना में दी गयी शिकायत के मुताबिक ग्रामीणों ने बुढ़ाबेहरा गांव के नवाटोला निवासी नंदलाल घटवार व ईश्वर महतो उर्फ चैता महतो, माझ टोला निवासी संपत्ति देवी व उसके बेटे सुशेन बेदिया, बेल टोला निवासी लक्खीचरण बेदिया की शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक संपत्ति देवी नागेडीह पंचायत की वार्ड सदस्य है. ग्रामीण भट्ठियों में मिली शराब में मिलाये जानेवाले टेबलेट के पैकेेट सहित अन्य चीजों को भी लेकर थाना पहुंचे थे.
महायज्ञ के समय दी थी चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में छह से 14 फरवरी तक नवाह्न परायण महायज्ञ हुआ था. इस दौरान शराब पीकर लोगों ने यज्ञ में व्यवधान डालने का प्रयास किया था. यज्ञ के दौरान ही आयोजकों ने गांव में शराब बंद करने की अपील की थी, लेकिन शराब का धंधा नहीं रुका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement