23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.9 करोड़ नहीं लाैटाया, तो व्यवसायी बीमार

धोखाधड़ी l मुनाफा देने के नाम पर व्यवसायी से लिये थे रुपये, कोतवाली थाना में केस दर्ज रांची : कोतवाली थाना में शनिवार को अपर बाजार गांधी चौक निवासी व्यवसायी अमित सोनी की शिकायत पर अपर बाजार निवासी कौशल खेमका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें अमित सोनी ने कौशल खेमका पर व्यवसाय के […]

धोखाधड़ी l मुनाफा देने के नाम पर व्यवसायी से लिये थे रुपये, कोतवाली थाना में केस दर्ज

रांची : कोतवाली थाना में शनिवार को अपर बाजार गांधी चौक निवासी व्यवसायी अमित सोनी की शिकायत पर अपर बाजार निवासी कौशल खेमका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें अमित सोनी ने कौशल खेमका पर व्यवसाय के नाम पर मुनाफा देने का आश्वासन देकर एक करोड़ नौ लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.

अमित सोनी पहले से ही कौशल खेमका को जानते थे. प्राथमिकी के अनुसार अमित सोनी के पिता की अपर बाजार में कपड़े की दुकान है. वर्ष 2015 मार्च में कौशल खेमका ने अपने व्यापार को रांची, कोलकाता और मुंबई में बढ़ाने के लिए उससे रुपये लिये. अमित सोनी को उसने व्यापार में प्राप्त मुनाफा देने का आश्वासन दिया.

इसके बाद अमित सोनी ने मार्च 2015 से 18 दिसंबर 2017 तक कौशल को 40 लाख रुपये नकद और 51,10,500 रुपये उसके एकाउंट में दिये. रुपये अमित सोनी ने अपने पिता, भाई और दोस्तों से मांग कर दिये थे. दिसंबर 2017 के प्रथम सप्ताह में जब उसने कौशल खेमका से रुपये की मांग की, तब उसने रुपये देने से इनकार करते हुए कहा कि मर जाओ.

उसने अमित सोनी को मैसेज भेजकर धमकी दी. दोबारा रुपये की मांग करने पर कौशल खेमका ने अमित सोनी से कहा कि तुम्हारे लगाये गये रुपये से तुम्हें 48, 89, 500 रुपये का अतिरिक्त लाभ हुआ है. मैं तुम्हें एक करोड़ 40 लाख रुपये दूंगा. लिखित मांगने पर कौशल खेमका ने स्टांप पेपर पर एक करोड़ 40 लाख रुपये 26 दिसंबर तक देने का आश्वासन दिया. पुन: कौशल खेमका ने रुपये वापस करने के लिए अमित सोनी से 18 जनवरी 2018 तक विभिन्न तिथियों में 18 लाख 15 हजार रुपये लिये. इसके बावजूद अमित सोनी को रुपये वापस नहीं मिले.

अमित सोनी ने जिन लोगों से कर्ज लेकर रुपये कौशल खेमका को दिये थे, वे भी अमित पर रुपये देने के लिए दबाव डालने लगे. इस कारण अमित सोनी की मानसिक स्थिति खराब होने लगी. उसे नींद नहीं आने की बीमारी हो गयी. कुछ दिन पहले उसने नींद नहीं आने पर नींद की कुछ ज्यादा गोलियां खा ली. इस कारण वह बेहोश हो गया.

घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे सेवा सदन अस्पताल में भरती कराया था. ठीक होने के बाद उसने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के पास की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अमित सोनी ने कौशल खेमका से वाट्सएप पर बातचीत होने सहित अन्य दस्तावेज साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराये हैं.

पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि अमित सोनी ने रुपये वापस नहीं मिलने पर परेशान होकर नींद की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास तो

नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें