गालूडीह : पश्चिम बंगाल के खास कर नक्सल प्रभावित लोक सभा क्षेत्र में सात मई को मतदान होगा. बंगाल में चुनाव को देखते हुए झारखंड पुलिस एक दिन पूर्व से अलर्ट है. मंगलवार सुबह से ही बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाके एमजीएम, गालूडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़ आदि क्षेत्रों में पुलिस विशेष एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
सीमा सील कर दिये गये हैं. इसकी पुष्टि पूर्वी सिंहभूम के एसपी (ऑपरेशन) शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने की. केशरपुर, भोमराडीह, कालचिती, काड़ाडुबा आदि जगहों पर बने स्थायी सीआरपीएफ पिकेट में तैनात जवान सीमावर्ती क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रहे हैं.
सटा है झाड़ग्राम-पुरुलिया क्षेत्र
बुधवार को बंगाल के झाड़ग्राम और पुरुलिया लोक सभा क्षेत्र का चुनाव है. इन दोनों क्षेत्र के अधिकांश थाना क्षेत्र झारखंड सीमा से सटा है. झाड़ग्राम के बांदवान, बेलपहाड़ी, बीनपुर, जामबनी, लालगढ़, सालबनी, गोपीबल्लपुर, जबकि पुरुलिया के बरहाबाजार, मानबाजार आदि क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. उक्त इलाके सीमा से सटे हैं, जहां कल संगीनों के साये में मतदान होगा.
उधर बंगाल तो इधर झारखंड पुलिस
बंगाल से सीमा पर बंगाल पुलिस अलर्ट है, तो इधर झारखंड की सीमा पर झारखंड पुलिस अलर्ट है. मुख्य मागोर्ं पर बैरियर लगा कर तलाशी ली जा रही है. वहीं झारखंड पुलिस मंगलवार की सुबह से सीमा पर विशेष छापामारी अभियान चला रही है.