नाबालिग लड़की का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में हुई पंचायती
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के भतुड़िया गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण एवं दुष्कर्म का मामला सामने आया है़ पीड़िता के अनुसार वह 29 अप्रैल की शाम पानी लाने गयी थी. इसी क्रम में बाइक से आ रहे महुबना निवासी नंद किशोर महतो ने अपने एक सहयोगी के साथ उसका अपहरण कर लिया था. जिसके बाद रात भर उसने उसे किसी घर में रखा.
जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया़ दूसरे दिन सुबह करीब चार बजे उसने दुमका बस स्टेंड में उसे छोड़ दिया़ जहां से उसने टेलीफोन बूथ से अपने घर वालों को सूचना दी़ जहां से परिजन उसे लेकर घर आय़े आरोपी पीड़िता के ही जाति का है़.