साहिबगंज : शहर के होटल व्हाइट हाउस से देह व्यापार में संलिप्त युवती व तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद एक बात साफ हो गयी कि शहर में चोरी छिपे यह अवैध धंधा जोर शोर से चल रहा है. हालांकि गिरफ्तार इन सभी को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार होटल मालिक के पुत्र व मैनेजर से पुलिस ने गहन पूछताछ की है.
यह पहला मामला नहीं है. शहर में कई ऐसे जगह हैं जहां चोरी छिपे यह धंधा चलाया जा रहा है. इसके पहले भी तीन-चार बार पुलिस ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ कर चुकी है.