रांची : लोअर बाजार थाना में दो अलग-अलग महिलाओं की शिकायत पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर दो अलग- अलग केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता एक महिला थड़पखना सुषमा अपार्टमेंट की रहनेवाली है. पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि उसकी शादी पटना के बुद्धानगर निवासी सुमित सौरभ के साथ वर्ष […]
रांची : लोअर बाजार थाना में दो अलग-अलग महिलाओं की शिकायत पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर दो अलग- अलग केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता एक महिला थड़पखना सुषमा अपार्टमेंट की रहनेवाली है. पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि उसकी शादी पटना के बुद्धानगर निवासी सुमित सौरभ के साथ वर्ष 2016 में हुई थी.
शादी के बाद उसके पति, ससुर सुरेंद्र कुमार, सास अनिता रानी सहित ससुराल के अन्य सदस्य उसे प्रताड़ित करने लगे. उस पर मायके से दहेज के रूप में एक होंडा सिटी कार और मुंबई में एक फ्लैट दिलवाने के लिए दबाव बनाया गया. शादी के बाद महिला को मिले जेवरात सहित अन्य सामान भी ससुराल वालों ने जबरन रख लिया. महिला के पति मुंबई में काम करते हैं.
वहीं दूसरी शिकायतकर्ता महिला थड़पखना के कॉन्वेंट स्ट्रीट की रहनेवाली है. पुलिस के अनुसार उसकी शादी 2013 में रामगढ़ निवासी संतोष मिश्रा के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला के पति सहित ससुराल के अन्य सदस्य उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उसे भी शादी के दौरान मिले जेवरात सहित अन्य सामान ससुराल वालों ने रख लिया.
पुलिस के अनुसार दोनों महिलाएं प्रताड़ना से तंग आकर अपने ससुराल से मायके चली आयीं और शुक्रवार को इस बाबत थाने में लिखित शिकायत की. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.