28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अभियंताओं पर सीएम ने की कार्रवाई

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन अभियंताओं पर कार्रवाई की है. हजारीबाग पथ प्रमंडल के तत्कालीन सहायक अभियंता उत्तम कुजूर के खिलाफ अपने पद के वेतनमान के न्यूनतम प्रक्रम पर अवनति और सरकारी राशि की हुई क्षति की अनुपातिक वसूली का आदेश दिया है. उनके विरुद्ध पथ प्रमंडल हजारीबाग अंतर्गत हजारीबाग-बड़कागांव-टंडवा पथ के सतह नवीकरण […]

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन अभियंताओं पर कार्रवाई की है. हजारीबाग पथ प्रमंडल के तत्कालीन सहायक अभियंता उत्तम कुजूर के खिलाफ अपने पद के वेतनमान के न्यूनतम प्रक्रम पर अवनति और सरकारी राशि की हुई क्षति की अनुपातिक वसूली का आदेश दिया है. उनके विरुद्ध पथ प्रमंडल हजारीबाग अंतर्गत हजारीबाग-बड़कागांव-टंडवा पथ के सतह नवीकरण कार्य में बरती गयी अनियमितता का आरोप प्रमाणित पाया गया है.

सीएम ने डालटनगंज पथ प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता हीरामन महतो उनके पद के न्यूनतम वेतनमान में डिमोट करने और सरकारी राजस्व की हुई हानि की आनुपातिक वसूली का आदेश दिया है. उनके खिलाफ बालूमाथ-हेरहरगंज-पांकी पथ के सतह नवीकरण कार्य में बरती गयी अनियमितता का आरोप प्रमाणित पाया गया है. इसी पथ के लिए तत्कालीन सहायक अभियंता मथरेश कुमार वर्मा को न्यूनतम वेतनमान में डिमोट करने और राशि की आनुपातिक वसूली का आदेश दिया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ प्रमंडल, सरायकेला-खरसांवा के तहत कांड्रा-खूंटी-इचागढ़ पथ के लगभग नौ किलोमीटर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 14 करोड़ 8 लाख 18 हजार पांच सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. यह सड़क आदित्यपुर-कांड्रा-चाइबासा राजकीय उच्च पथ पर कांड्रा से शुरू होकर एनएच 33 पर स्थित चौका (खूंटी) होते हुए इचागढ़ तक जाती है. यह पथ वर्तमान में 3.40 मीटर कैरिज वे का सिंगल लेन है. इसे सात मीटर कैरिज वे डबल लेन में चौड़ीकृत करते हुए मजबूतीकरण की योजना है.

मुख्यमंत्री ने देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर थाना चौक-पनाह कोला-परवाबाद पथ के लगभग साढ़े पांच किलोमीटर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य के लिए 13 करोड़ 24 लाख 82 हजार 9 सौ रुपये की भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. यह पथ मधुपुर-मल्कोमुंडा-धनबाद पथ पर अवस्थित मधुपुर थाना चौक से शुरू होकर पनाह कोला,ओझा मोड़ होते हुए डुमरी-देवघर राजकीय उच्च पथ पर अवस्थित परवाबाद तक

जाती है. यह पथ मधुपुर बाजार के घनी आबादी वाले क्षेत्र हेतु बाइपास पथ के रूप में कार्य करेगा. 5.375 किलोमीटर लंबाई के इस पथ की वर्तमान कैरिज वे तीन से चार मीटर है जिसे सात मीटर कैरिज वे डबल लेन के रूप में चौड़ीकृत और मजबूतीकरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें