रांची : भाजपा ने आज यहां सत्ताधारी गठबंधन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि यदि राज्य सरकार स्थिर है तो मुख्यमंत्री को इसका दावा क्यों करना पड रहा है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने आज यहां कहा कि राज्य में चल रही झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसी कारण कभी कांग्रेस और कभी राजद तथा कभी कभी स्वयं झामुमो के अनेक नेता सरकार के गिरने या गिराने की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि इन्हीं धमकियों के चलते बार-बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी सरकार की स्थिरता के दावे करने पड रहे हैं. इससे पूर्व आज दिन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया कि उनकी सरकार पूरी तरह स्थिर है और वह जन हित के कार्यों में जुटी हुई है.