चाईबासा/सरायकेला : आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में आत्मसमर्पण करने के बाद एसडीजेएम पोड़ाहाट संजय कुमार की अदालत ने सिंहभूम लोकसभा सीट से जभासपा उम्मीदवार गीता कोड़ा को जमानत दे दी. प्रशासन की फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने पांच अप्रैल 2014 को एक बस से दो बोरा प्लास्टिक का पंखा, एक बोरा बैच, दो बोरा कपड़े का थैला तथा एक बोरा प्लास्टिक फोल्डर जब्त किया था. जब्त सामग्री में जभासपा उम्मीदवार गीता कोड़ा का नाम दर्ज था.
वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक अन्य मामले में झापा प्रमुख सह खूंटी लोकसभा प्रत्याशी एनोस एक्का को सोमवार को सरायकेला कोर्ट ने जमानत दे दी. एक्का ने एसीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण किया. बाद में अदालत द्वारा सात-सात हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत मिली. अदालत में सरेंडर करने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री एक्का ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से झापा की जीत सुनिश्चित है. चुनाव में जनता ने खुल कर झापा का साथ दिया है, जो 16 मई को मतगणना में जरूर दिखेगा.