बरवाडीह (लातेहार) : ग्रामीणों के सहयोग से छिपादोहर थाना पुलिस ने सोमवार को सरगना समेत सात ट्रेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से यात्री से लूटा गया एक मोबाइल बरामद हुआ है. इन लोगों ने 14 अप्रैल को बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के कुमांडी- हेहेगड़ा के बीच शक्तिपुंज एक्सप्रेस व इससे पूर्व हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
विरोध करने पर ट्रेन में सवार सेना के जवान शशि कपूर को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. लातेहार एसपी के निर्देश पर छिपादोहर थाना प्रभारी बिरझू गंझू ट्रेन लुटेरों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रहे थे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से लूटपाट में शामिल सरगना धर्मेद्र सिंह, अनिल सिंह, शामलाल सिंह, राजेश सिंह, सतेंद्र सिंह, राम जतन सिंह व संदीप सिंह को पकड़ा.बरवाडीह के आरक्षी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले तीन ट्रेन लुटेरे अशोक सिंह, जोगेंद्र सिंह व अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.