हत्या का मामला दर्ज आरोपित गिरफ्तार
बिंदापाथर : खेलने से मना करने की बात नहीं मानी तो एक युवक ने बच्चे को पीट-पीट कर मार डाला. घटना बिंदापाथर थाना क्षेत्र के रांगाशोला गांव की है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह छह वर्षीय सनातन किस्कू व उसका बड़ा भाई आठ वर्षीय सुकलाल किस्कू बगल के चापाकल के पास खेल रहा था. चापाकल पर मौजूद राजेश मरांडी ने दोनों बच्चों को खेलने से मना किया.
इस पर बच्चों ने बात नहीं मानी तो उन तीनों में कहासुनी हो गयी. गुस्से में आकर राजेश ने क्रुरतम घटना को अंजाम दे दिया. राजेश ने दोनों बच्चों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. बड़ा भाई सुकलाल तो भागने में सफल रहा. लेकिन सनातन नहीं भाग सका. इसके बाद सनातन की जोरदार पिटाई कर दी. इससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को पास के सूखे तालाब में फेंक दिया. भाग कर सुकलाल ने घटना की सूचना अपने घरवालों को दी. इसके बाद घरवाले वहां पहुंचे लेकिन उनके लाल की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब आरोपित से पूछताछ किया तो उसने बताया कि दोनों भाई उसे अपशब्द कह रहा था जिस कारण मारपीट हुई. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जामताड़ा भेज दिया है.