Advertisement
कुआं में मिली मां व दो बच्चों की लाश
हादसा. शनिवार को बच्चों के साथ मायके के लिए निकली थी महिला देवरी थाना क्षेत्र की कोशोगोंदो दिघी पंचायत के गंभारडीह की घटना देवरी : देवरी थाना क्षेत्र की कोशोगोंदो दिघी पंचायत के गंभारडीह स्थित बड़कीबाद के कुआं में रविवार को महिला, उसकी चार वर्षीय बेटी व एक साल के बेटे का शव मिलने से […]
हादसा. शनिवार को बच्चों के साथ मायके के लिए निकली थी महिला
देवरी थाना क्षेत्र की कोशोगोंदो दिघी पंचायत के गंभारडीह की घटना
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र की कोशोगोंदो दिघी पंचायत के गंभारडीह स्थित बड़कीबाद के कुआं में रविवार को महिला, उसकी चार वर्षीय बेटी व एक साल के बेटे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
मृतका की पहचान कोशोगोंदो गांव निवासी राकेश राय के पत्नी सोनी देवी (25), बेटी मारू कुमारी (4) एवं बेटा ललन कुमार (एक वर्ष) के रूप में की गयी. तीनों की हत्या के बाद शव को कुएं में डाला गया या आत्महत्या का है, इसका पता नहीं चल सका है.
रविवार की सुबह करीब छह बजे उक्त कुआं में सोनी देवी व उसके बेटे ललन का शव कुछ लोगों ने देखा, तो गांव में कोहराम मच गया. काफी संख्या में लोग जुट गये. सूचना पाकर सुबह सात बजे तिसरी अंचल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, देवरी के थाना प्रभारी सुनीत कुमार एएसआइ धंजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ के साथ पहुंचे. एक घंटे की मशक्कत के बाद कुआं से महिला व उसके पुत्र का शव निकाला गया. इस दौरान ग्रामीणाें ने बताया कि सोनी अपने सास व बच्चों के साथ घर में रहती थी. उसका पति राकेश राय सूरत में रह कर रोजगार करता है.
शनिवार की सुबह नौ बजे वह दोनों बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गयी थी. इस जानकारी के बाद पुलिस ने कुआं में पुन: खोज की तो लगभग 8.30 बजे बच्ची का भी शव कुएं में मिला. तीनों शवों को 11 बजे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
हत्या का आरोप लगाया
मृतका के भाई अरुण सिंह के ने बताया कि पारिवारिक अनबन के कारण उसकी बहन सोनी अक्सर मायके में रहती थी. गत सोमवार को ही वह मायके से ससुराल आयी थी. उसने घटना को लेकर पुलिस को आवेदन भी दिया है, जिसमें मृतका के पति राकेश राय, भैसुर पप्पू राय के साथ उसके सास व बड़ी गोतनी पर तीनों की हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया.
मायकेवाले कर रहे थे इंतजार आयी मौत की खबर
देवरी थाना क्षेत्र की कोशोगोंदो दीघी पंचायत के गंभारडीह गांव स्थित सिंचाई कूपमें कोशोगोंदो गांव निवासी राकेश राय की पत्नी व उसके बच्चों की शव मिलने की घटना से मृतका के मायके में कोहराम मच गया.
मृतका सोनी देवी के भाई अरुण सिंह के मुताबिक शनिवार को सास ने सूचना दी कि सोनी दोनो बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गयी है. इसके बाद दोपहर को सूचना दी गयी की सोनी बच्चों को लेकर धमना (मायके) जाने के लिए ऑटो पर सवार होकर चकाई की तरफ जा रही है. इस सूचना के बाद वह व उसके घरवाले सोनी व उसके बच्चों का आने का इंतजार करने लगा. शाम तक जब तीनों नहीं पहुंचे, तो वे लोग तीनों को ढूंढते निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement