Advertisement
चंदवा : बस ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत, दूसरा गंभीर
रविवार की दोपहर एनएच 75 स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के समीप बाइक सवार सामने से आ रही बस से टकरा गया. इससे बाइक सवार एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक (जेएच19ए-8036) पर सवार हो बबलू गंझू (पिता महेंद्र गंझू) बरवाखांड़ (चेतर,चंदवा) तथा मुकेश गंझू पिता शिवराज गंझू […]
रविवार की दोपहर एनएच 75 स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के समीप बाइक सवार सामने से आ रही बस से टकरा गया. इससे बाइक सवार एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक (जेएच19ए-8036) पर सवार हो बबलू गंझू (पिता महेंद्र गंझू) बरवाखांड़ (चेतर,चंदवा) तथा मुकेश गंझू पिता शिवराज गंझू (सिकनी) ब्रह्मणी की ओर से सिकनी कोलियरी जा रहे थे. चलंत कृषि प्रशिक्षण संस्थान रांची की बस (जेएच01बीक्यू-9971) लातेहार से चंदवा की ओर आ रही थी.
रामवि के समीप ही बाइक सवार ने तेज गति से बस में टक्कर मार दी. एक युवक बस में फंस गया. करीब दस फीट तक वह बस के साथ ही घसीटता चला गया. आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया. यहां डॉ नीलिमा ने बबलू गंझू को मृत घोषित कर दिया. मुकेश को बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है.
माननीयों के स्कॉट के बाद लौटी पीसीआर वैन : घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग सड़क पर जमा हो गये थे. इसी वक्त पीसीआर वैन आता देख लोगों ने उसे रोकना चाहा. यह वैन माननीयों के काफिले को स्कॉट कर रही थी. काफिले में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम मौजूद थे. लोगों ने उन्हें भी रोकना चाहा, पर घायल सड़क पर तड़पता रहा, गाड़ियां नहीं रुकी. लोगों का कहना था कि घायल सड़क पर तड़प रहे थे और पीसीआर माननीयों को स्कॉट करने चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement