गिद्धौर : द्वारी के व्यवसायी अरविंद अग्रवाल उर्फ गुड्ड का अपहरण शनिवार की देर शाम अपराधियों ने कर लिया़ शाम साढ़े छह बजे अरविंद द्वारी के अखाड़ा चौक स्थित अपनी दुकान में थ़े, तभी पांच से छह हथियारबंद वरदीधारी नकाबपोश आये और व्यवसायी को साथ ले कर पैदल ही निकल गये. कुछ दूर पैदल जाने के बाद बाइक पर सवार हो चले गये. वहीं दुकान पर जुटे ग्रामीणों को अपराधियों ने कहा कि वे संगठन के लोग हैं, पूछताछ कर व्यवसायी को छोड़ देंग़े घटना के बाद से गांव में दहशत है.
सूचना पाकर एसपी प्रशांत कर्ण व डीएसपी अजय कुमार सिन्हा रात में ही द्वारी पहुंचे. अपहर्ताओं की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. डीएसपी ने घटना में पेशेवर अपराधियों के शामिल होने का संदेह जताया है़ रविवार को गिद्धौर, पत्थलगड्डा, सिमरिया व कटकमसांडी के जंगलों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया़ अभियान में उक्त चारों थाना की पुलिस लगी रही़ पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लिया है.