छतरपुर (पलामू) : छतरपुर में लड़कों के स्कूल +2 उच्च विद्यालय परिसर में अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए छात्रवास बन रहा है, जबकि सरकारी प्रावधान के तहत इसे किसी बालिका स्कूल के पास बनना चाहिए था. पहले 50 बेड के इस छात्रवास के लिए कवलवास बालिका उच्च विद्यालय परिसर में स्थल का चयन किया गया था. इसका शिलान्यास कर कार्य भी शुरू कर दिया गया था. पर उक्त स्थल को लेकर विधायक सुधा चौधरी ने आपत्ति जतायी. कहा कि यह उचित स्थल नहीं है.
इसके बाद निर्माण स्थल बदल दिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रभात कुमार ने इस सिलसिले में छतरपुर बीडीओ को जो पत्र लिखा है, उसमें कहा गया है कि विधायक के मौखिक आदेश के आलोक में स्थल पर्वितन किया जा रहा है. अब छतरपुर के +2 हाइस्कूल परिसर में बालिका छात्रवास का निर्माण होगा. जो छात्रवास बालिकाओं के लिए है, वह बालकों के स्कूल के परिसर में बनेगा.
नियम के विपरीत निर्माण कार्य : अजजा बालिकाओं के लिए 50 बेड का छात्रवास बन रहा है. इसकी लागत 53 लाख रुपये है. इसे किसी बालिका विद्यालय के परिसर में ही बनना था, लेकिन इसके विपरीत कार्य हो रहा है. चर्चा है कि छात्रवास के शिलान्यास के मौके पर विधायक सुधा चौधरी को नहीं बुलाया गया था. जिससे वह नाराज हैं.