Advertisement
झारखंड : ट्रांसपोर्टर की रॉड से पीट-पीट कर हत्या
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्टार टॉकीज के सामने स्थित आशीर्वाद होटल के पास भारत पेट्रोलियम कंपनी के ट्रांसपोर्टर व नामदा बस्ती निवासी दीनानाथ प्रसाद की उनके ही सहयोगी बृजमोहन सिंह ने रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. बृजमोहन ने दीनानाथ के साथ बैठे अपने भाई मदन मोहन सिंह पर भी हमला किया. घटना के बाद […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्टार टॉकीज के सामने स्थित आशीर्वाद होटल के पास भारत पेट्रोलियम कंपनी के ट्रांसपोर्टर व नामदा बस्ती निवासी दीनानाथ प्रसाद की उनके ही सहयोगी बृजमोहन सिंह ने रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
बृजमोहन ने दीनानाथ के साथ बैठे अपने भाई मदन मोहन सिंह पर भी हमला किया. घटना के बाद दीनानाथ प्रसाद व मदन मोहन सिंह को लहूलुहान अवस्था में टीएमएच ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने दीनानाथ को मृत घोषित कर दिया. वहीं मदन मोहन सिंह का बायां पैर टूट गया है. उन्हें हाथ व कमर में गंभीर चोटें आयी हैं. चिकित्सकों ने मदन मोहन की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. मृतक दीनानाथ प्रसाद शंकर इंटरप्राइजेज के मालिक व नामदा बस्ती रोड नंबर दो के निवासी थे.
घटना शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे की है. बताया जाता है कि आशीर्वाद होटल के सामने दीनानाथ प्रसाद व मदन मोहन सिंह बैठ कर बात कर रहे थे, तभी अचानक बृजमाेहन ने हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार दीनानाथ की हत्या का कारण टैंकर की किस्त भरने को लेकर चल रहा विवाद है. वहीं मदन मोहन सिंह और बृजमोहन सिंह के बीच संपत्ति विवाद था. सूचना मिलते ही डीएसपी अनुदीप सिंह व बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने टूटी कुर्सी, जमीन पर गिरा खून व लोहे का रॉड जब्त कर लिया है. फिलहाल बृजमोहन फरार हो गया है.
ट्रांसपोर्टर दीनानाथ प्रसाद की हत्या टैंकर चलाने के विवाद में बतायी जा रही है. दीनानाथ के साथ बैठकर बातचीत कर रहे मदन मोहन सिंह पर भी बृजमोहन ने हमला किया था. पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस बृजमोहन की तलाश में छापेमारी कर रही है.
प्रमोद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी, बर्मामाइंस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement