Advertisement
झारखंड : प्यार में मिला धोखा, प्रेमी संग भागी युवती का पोखरिया से मिला शव
हत्या करने के बाद मारपीट के एक केस में प्रेमी राजेश ने जहानाबाद कोर्ट में कर दिया था सरेंडर भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सीसीएल सौंदा सिवाना धौड़ा से 23 जनवरी को लापता हुई बबीता कुमारी (25) का शव शुक्रवार को रिवर साइड स्थित बंद पांच नंबर पोखरिया खदान से बरामद किया गया. उसकी […]
हत्या करने के बाद मारपीट के एक केस में प्रेमी राजेश ने जहानाबाद कोर्ट में कर दिया था सरेंडर
भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सीसीएल सौंदा सिवाना धौड़ा से 23 जनवरी को लापता हुई बबीता कुमारी (25) का शव शुक्रवार को रिवर साइड स्थित बंद पांच नंबर पोखरिया खदान से बरामद किया गया. उसकी हत्या उसके प्रेमी न्यू बैरेक भुरकुंडा निवासी राजेश कुमार साव ने की थी.
बबीता 23 जनवरी की रात करीब नौ बजे प्रेमी राजेश के संग अपनी दुनिया बसाने के लिए अपने घर से भागी थी. लेकिन उसी रात बेवफा प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. मर्डर के बाद उसके शव को पोखरिया के किनारे कीचड़ व पत्थरों में दबा दिया. यह खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आये राजेश ने खुद किया है.
राजेश की निशानदेही पर ही भुरकुंडा पुलिस ने बबीता के शव को बरामद किया. शव मिलने के बाद बबीता के परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. बबीता की दो बहनें भी शव बरामदगी के वक्त मौके पर मौजूद थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. परिजनों के साथ गांव के लोगों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement