31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा : पूर्व बीडीओ सहित 10 पर प्राथमिकी दर्ज

मनरेगा में फर्जी तरीके से की गयी राशि निकासी मामले को लेकर प्रखंड के पूर्व बीडीओ सहित कुल 10 लोगों पर लिट्टीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा सत्यवीर रजक ने थाना में आवेदन देकर प्रखंड की बांडू पंचायत में शहरपुर से चेकडैम नाला तक ग्रेड वन सड़क निर्माण के […]

मनरेगा में फर्जी तरीके से की गयी राशि निकासी मामले को लेकर प्रखंड के पूर्व बीडीओ सहित कुल 10 लोगों पर लिट्टीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा सत्यवीर रजक ने थाना में आवेदन देकर प्रखंड की बांडू पंचायत में शहरपुर से चेकडैम नाला तक ग्रेड वन सड़क निर्माण के नाम पर एक लाख 89 हजार 112 रुपये की राशि का गबन किये जाने को आधार बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में तत्कालीन बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा, तत्कालीन प्रखंड नाजीर सेतचरण बेसरा, तत्कालीन रोजगार सेवक मैमुर अली, कनीय अभियंता सूरज कुमार व प्रदीप कुमार टुडू, तत्कालीन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा सुरेंद्र नारायण साहा, भेंडर रक्षाकर साहा, मेठ सनातन बास्की, तत्कालीन उपडाकपाल साइमन हांसदा, कथित बिचौलिया अरविंद मंडल व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसी मामले को लेकर रघुवर दास ने मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम के माध्यम से पाकुड़ डीसी को अविलंब केस करने का निर्देश दिया था. डीसी के निर्देश पर मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें