रांची : इंद्रपुरी रोड नंबर तीन निवासी डोरंडा कॉलेज के छात्र नीरज सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में पुलिस ने नीरज के पिता वशिष्ठ सिंह की शिकायत पर नीरज की हत्या को लेकर केस दर्ज किया है. वशिष्ठ सिंह के अनुसार 25 जनवरी को पंडरा ओपी क्षेत्र के सीसीएल गेट राजेंद्र नगर निवासी नीरज सिंह की प्रेमिका राधिका के भाई ने नीरज को फोन कर बुलाया था. राधिका के भाई का नीरज सिंह के साथ उसकी बहन के प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था. वशिष्ठ सिंह ने एफआइआर में लिखा है जब नीरज राधिका के घर के पास पहुंचा, तब राधिका के भाई ने नीरज की गोली मार कर हत्या कर कर दी. पुलिस ने इस मामले में राधिका के भाई खुशवंत और राधिका को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
नीरज सिंह मौत मामला: प्यार में हत्या या आत्महत्या, उलझता जा रहा है रहस्य
विरोध में प्रेमिका के घर में तोड़-फोड़ : इधर घटना के विरोध में शुक्रवार को नीरज के परिजनों ने राधिका के घर में जाकर हंगामा करने के बाद वहां तोड़-फोड़ की. घटना के दौरान वहां पुलिस नहीं थी. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद परिजनों ने रातू रोड रिलायंस फ्रेश के सामने सड़क जाम कर दिया. वे आरोप लगाने कि राधिका के भाई ने ही नीरज की हत्या की है. इसलिए पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करे. उल्लेखनीय है कि नीरज सिंह की मौत के बाद यह बात सामने आयी थी कि उसने प्रेमिका के घर के बाहर खुद सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार जब्त किया था. पुलिस ने हथियार एफएसएल के पास जांच के लिए भेजा है. पुलिस ने नीरज सिंह के हाथ का धोवन भी लिया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नीरज सिंह के हाथ से गोली चली थी या किसी दूसरे ने उसे गोली मारी है.
राधिका ने बताया कि घटना के दिन वह सहेली के साथ फिल्म देखनी गयी थी. तब नीरज भी वहां पहुंच गया. मैं उससे दूर रहना चाहती थी. इस वजह से मैं उससे बात नहीं करती थी. उसने घटना की रात पहले मेरी सहेली को फोन किया, फिर मुझे. उसने कहा कि मैं तुमसे मिलने तुम्हारे घर आ रहा हूं. तुम अगर नहीं मिलोगी, तब मैं मर जाऊंगा और तुम्हें और तुम्हारे परिवार को फंसा दूंगा. उसने घर के नीचे आने के बाद मुझे फोन कर बाहर निकलने को कहा. इसी बीच नीरज ने खुद को गाेली मार कर आत्महत्या कर ली.