देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र में चांदन नदी स्थित बैजूडीह घाट पर पुल बनाने वाली कंपनी से नक्सलियों ने 70 लाख की लेवी मांगी है. सूत्रों की माने तो गुरुवार की शाम करीब सात बजे दो बाइक पर सवार छह लोग चांदन नदी के बैजूडीह घाट पहुंचे व कार्य स्थल पर मौजूद रांची निवासी मुंशी दानी सिंह समेत ठढ़ियारा गांव के मेठ कामेश्वर यादव को पिस्टल दिखा कर मारपीट करते हुए बिहार सीमा के जंगल में ले गये.
उसके बाद कंपनी एक्सल वेंचर के ठेकेदार को फोन कर पहले 90 लाख रुपये की लेवी मांगी, पैसा नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी दी. काफी देर तक मोल-भाव करने पर 70 लाख रुपये देने पर सहमति बनी. इस समझौते के बाद मुंशी व मेठ को छोड़ा गया.