22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से फोन कर अपराधी मांग रहे हैं लेवी

रांची: होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद अपराधी फोन कर गुमला के बड़े व्यवसायियों लेवी मांग रहे है. लेवी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे संबंधित गोपनीय रिपोर्ट (पत्रंक संख्या 1077/14) गुमला एसपी ने एसएसपी प्रभात कुमार को भेजी है. रिपोर्ट में गुमला एसपी ने उल्लेख […]

रांची: होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद अपराधी फोन कर गुमला के बड़े व्यवसायियों लेवी मांग रहे है. लेवी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे संबंधित गोपनीय रिपोर्ट (पत्रंक संख्या 1077/14) गुमला एसपी ने एसएसपी प्रभात कुमार को भेजी है. रिपोर्ट में गुमला एसपी ने उल्लेख किया है कि जिस नंबर से गुमला के लोगों से लेवी मांगी जा रही है, उसका मोबाइल लोकेशन होटवार जेल मिला है. इसलिए इस दिशा में विशेष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाये.

रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने जांच की जिम्मेवारी सदर पुलिस को सौंप दी है. गुमला एसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि गत फरवरी माह में गुमला के दुंदुरिया ग्राम निवासी नवीन कुमार ने गुमला थाने में लिखित शिकायत की थी. उन्होंने लिखा था कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात अपराधी राधा महली के नाम पर किसी विकास नामक अपराधी ने फोन किया था और पांच लाख रुपये लेवी मांगी थी. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. नवीन सिंह से प्राप्त शिकायत के आधार पर गुमला थाना में मामले की जांच के लिए सनहा दर्ज किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि जिस मोबाइल से नवीन सिंह के पास लेवी के लिए फोन किया गया था. उस मोबाइल नंबर का लोकेशन होटवार जेल है. जांच के दौरान यह भी पाया कि जिस मोबाइल नंबर से नवीन कुमार सिंह के पास फोन किया था. उसी नंबर से गुमला के अन्य लोगों को फोन किया गया था. इस वजह से गुमला के बड़े व्यवसायी परेशान हैं.

उम्र कैद की सजा मिल चुकी है राधा महली को
गुमला एसपी द्वारा भेजे गये आरंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार राधा महली के खिलाफ गुमला में हत्या, आर्म्स एक्ट के तहत कई संगीन मामले दर्ज हैं. इसमें गुमला थाना में कांड संख्या 44/07, सिसई थाना में 126/07 के अंतर्गत मामले हैं. गुमला एसपी की रिपोर्ट के अनुसार राधा महली को गुमला थाना कांड संख्या 44/07 के अंतर्गत दर्ज मामले में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है. वह गुमला का रहनेवाला है.

जेल से काम नहीं कर रहा जैमर
जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद अपराधी अधिकतर टू जी और थ्री जी सिम वाले मोबाइल का उपयोग करते हैं. जिस पर जैमर का कोई असर नहीं होता है. इसलिए जेल में बंद अपराधी आराम से बाहर फोन करते हैं और रंगदारी मांगते हैं. सिर्फ यहीं नहीं जेल में बंद अपराधी सहयोगी अपराधियों को फोन कर सामान भी मंगवाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें