Advertisement
रिम्स ओपीडी के सामने सो रहे मरीज की मौत
रांची : रिम्स के मेडिसिन ओपीडी के बाहर बने शेड में बुधवार सुबह 26 वर्षीय सागर गोराई की मौत हो गयी. वह पुरुलिया का रहने वाला था और बीमारी का इलाज कराने के लिए परिजन उसे रिम्स लाये थे. मरीज की मौत किस कारण से हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम […]
रांची : रिम्स के मेडिसिन ओपीडी के बाहर बने शेड में बुधवार सुबह 26 वर्षीय सागर गोराई की मौत हो गयी. वह पुरुलिया का रहने वाला था और बीमारी का इलाज कराने के लिए परिजन उसे रिम्स लाये थे. मरीज की मौत किस कारण से हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
मरीज के पिता पवन गोराई ने बताया कि सोमवार रात करीब 1:30 बजे के वह सागर को लेकर रिम्स पहुंचे थे. रिम्स के इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसकी जांच की. इसके बाद कुछ जांच लिख दिया. पिता ने जांच पर्ची दिखायी जिसमें सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, रूटीन यूरीन व अल्ट्रासाउंड जांच लिखा हुआ था. अगले दिन पिता को मेडिसिन डी-1 यूनिट में रिपोर्ट दिखाने को कहा गया था. पिता पवन गोराई ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने डॉक्टरों के कहे अनुसार हर तरह की जांच मेडाल में करायी. अल्ट्रासाउंड भी कराया, लेकिन रिपोर्ट मिलने में शाम हो गयी. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी में रिपोर्ट दिखायी थी. रात में वे बेटे के साथ ओपीडी के बाहर बने शेड में सो गये. सुबह नौ बजे के करीब उनके बेटे की मौत हो गयी.
जांच रिपोर्ट थी सामान्य, मौत का कारण स्पष्ट नहीं : मेडिसिन एचओडी डॉ जेके मित्रा ने बताया कि मरीज की जांच रिपोर्ट सामान्य थी. कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मौत क्यों हो गयी, यह कहना जल्दबाजी होगी. हो सकता है मरीज को ठंड लग गयी हो या हार्ट अटैक आ गया हो. पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement