मुरी : फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पांच मई को झालदा आयेंगे. उनके साथ फिल्म अभिनेत्री रिया व राइमा भी होंगी. मिथुन चक्रवर्ती लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुरुलिया संसदीय सीट से टीएमसी के प्रत्याशी डॉ मृगंको महतो के पक्ष में प्रचार करने आ रहे हैं. यह जानकारी टीएमसी झालदा एक नंबर ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष भद्रदुलाल महतो ने दी.
उन्होंने बताया कि झालदा बाजार में चुनावी सभा का आयोजन किया गया है़ इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्य परिवहन मंत्री मदन मित्रो व शांतिराम महतो सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.