गुवा : गुवा के लोगों की उस समय खुशी का ठिकाना न रहा जब उन्हें पता चला कि गुवा की गलियों में घूमने वाला साधारण सा युवक फुटबॉल का राष्ट्रीय रेफरी बन गया. यह कारनामा किया है नानक नगर निवासी चुन्नू सिंह ने. चुन्नू सिंह फिलहाल जिंदल फुटबॉल अकादमी के सहायक कोच हैं. उनके राष्ट्रीय रेफरी बनने की खबर जैसे ही गुवा में फैली सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके घर के सामने जमा हो गयी. लोगों ने मिठाई बांट व बधाई देकर चुन्नू को बधाई दी. कई लोगों ने खुशी में चुन्नू को गोद में उठा लिया.
साधारण परिवार में महेंद्र सिंह के घर जन्मे चुन्नू सिंह बचपन से ही फुटबॉल के प्रति दीवाने रहे है. फुटबॉल के प्रति उनकी दीवानगी देख उनके पिता ने भी उनका हौसला बढाया. इसके बाद जिंदल फुटबॉल अकादमी से जुड़े. अहमदाबाद में उन्हें संभावित रेफरी की लिस्ट में रखा गया. 20 संभावितों की लिखित परीक्षा अप्रैल माह में जमशेदपुर में हुई जिसमे चुन्नू सिंह को उत्तीर्ष घोषित किया गया.
इस तरह उन्हें आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा नेशनल रेफरी का अवार्ड मिला. चुन्नू सिंह इस अवार्ड का पाने वाले जिला के इकलौते खिलाड़ी है. इसके साथ ही देश में होने वाले किसी भी मैच के वे रेफरी हो सकते हैं. उनके फीफा के साथ भी जुड़ने की संभावना प्रबल हो गयी है.