28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : शॉर्ट सर्किट से 200 घरों में लगी आग, 50 लाख की क्षति

गुमला : गुमला शहर से सटे करमडीपा गांव में गुरुवार की सुबह नौ बजे शॉर्ट सर्किट से करीब 200 घरों में आग लग गयी.इस घटना में 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. 200 घरों में वायरिंग तार, 20 घरों में पलंग, 50 घरों में टीवी, 60 पीस मोबाइल फोन, 15 पीस लैपटॉप, […]

गुमला : गुमला शहर से सटे करमडीपा गांव में गुरुवार की सुबह नौ बजे शॉर्ट सर्किट से करीब 200 घरों में आग लग गयी.इस घटना में 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. 200 घरों में वायरिंग तार, 20 घरों में पलंग, 50 घरों में टीवी, 60 पीस मोबाइल फोन, 15 पीस लैपटॉप, 100 पीस मोटर मशीन, 100 पीस स्टेबलाइजर, दर्जनों इनवर्टर, केबिन मशीन सहित कई सामान जल गये है. किसी को 10 हजार तो किसी का दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान फुलकेरिया तिर्की को हुआ है. फुलकेरिया व अन्य सदस्य किसी प्रकार घर से बाहर निकलकर जान बचाये. लोगों ने मिलकर एक-दूसरे के घरों में लगी आग बुझायी.

गांव के बुद्धदेव टोप्पो ने बताया कि बरिसा टोंगरी में पत्थरों का उत्खनन होता है. एक पर मशीन लदा था. बरिसा टोंगरी जाने के क्रम में ट्रक में लदी मशीन झूलते बिजली तार से सट गया और शॉर्ट सर्किट से गांव के सभी घरों में आग लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें