Advertisement
झारखंड : देवघर में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, एक गंभीर
दुखद. सारवां थाना क्षेत्र में मंगलवार रात की घटना देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के डांगा में दो व जियाखाड़ा में एक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. घटना मंगलवार रात की है. मरने वालों में डांगा के उपमुखिया कृष्ण किशोर सिंह व कार्तिक राउत और जियाखाड़ा के श्रीकांत राय शामिल हैं. […]
दुखद. सारवां थाना क्षेत्र में मंगलवार रात की घटना
देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के डांगा में दो व जियाखाड़ा में एक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. घटना मंगलवार रात की है. मरने वालों में डांगा के उपमुखिया कृष्ण किशोर सिंह व कार्तिक राउत और जियाखाड़ा के श्रीकांत राय शामिल हैं. वहीं, डांगा के टुनटुन सिंह का इलाज देवघर के एक निजी अस्पताल में कराया गया. जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख भी अस्पताल पहुंचे और पूरे समय तक परिजनों के साथ रहे.
बाद में बेहतर इलाज के लिये उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, चारों जियाखाड़ा मेला देखने गये थे. उसके बाद पास के ही जियामाता लाइन होटल में शराब पी थी. घर लौटने पर उनकी हालत खराब हो गयी. उल्टी होने लगी. पहले सभी को इलाज के लिये पास के ही एक आरएमपी डॉक्टर के पास ले जाया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें देवघर रेफर किया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गयी. इधर, स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख ने घटना को दुखद बताते हुए उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया है.
होटल के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही एसपी नरेंद्र कुमार सिंह हरकत में आये. एसडीपीओ दीपक पांडेय के नेतृत्व में सारवां थाने की पुलिस ने जियामाता होटल में छापेमारी की. होटल के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.
इधर, मृतकों के परिजनों ने पुलिस में अब तक शराब से मौत की लिखित शिकायत नहीं करायी है. उधर, एहतियात के तौर पर जियाखाड़ा व डांगा गांवों के आसपास पुलिस बल तैनात कर दी गयी है. बुधवार को तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मौत जहरीली शराब से हुई है या किसी अन्य कारण से, जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
पीके यादव, सारवां थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement