31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में दाखिला: 1.70 लाख के लिए 45 हजार सीटें

रांची: राज्य में मैट्रिक पास करने वाली छात्राओं के लिए इंटरमीडिएट की पढ़ाई की सुविधा नहीं है. इस कारण छात्राओं को मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई में काफी परेशानी होती है. मैट्रिक में पास करने वाली छात्राओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वर्ष 2013 की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक पास […]

रांची: राज्य में मैट्रिक पास करने वाली छात्राओं के लिए इंटरमीडिएट की पढ़ाई की सुविधा नहीं है. इस कारण छात्राओं को मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई में काफी परेशानी होती है. मैट्रिक में पास करने वाली छात्राओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वर्ष 2013 की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक पास करने वाली छात्राओं की संख्या में दस हजार की बढ़ोतरी हुई.

पिछले आठ वर्षो में मैट्रिक पास करनेवाली छात्राओं की संख्या में करीब 65 हजार की बढ़ोतरी हुई है. राज्य के आधा दर्जन जिलों में मैट्रिक परीक्षा पास करनेवाली छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है. वर्ष 2007 में 1,05,335 छात्राएं परीक्षा में सफल हुई थीं. वर्ष 2014 में मैट्रिक पास करनेवाली छात्राओं की संख्या बढ़ कर 1,70,652 हो गयी है.

एक ओर छात्राओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर छात्राओं के पढ़ने के लिए राज्य में महिला कॉलेज नहीं है. मैट्रिक पास 1,70,652 छात्राओं के पढ़ने के लिए मात्र 45,248 हजार सीटें हैं.

राज्य में मात्र एक दर्जन अंगीभूत महिला कॉलेज है. राज्य गठन के बाद से अब तक एक भी सरकारी महिला कॉलेज नहीं खुला है. एक लाख से अधिक छात्राओं के पढ़ने के लिए गल्र्स स्कूल-कॉलेज नहीं है. छात्राओं को मजबूरी में को-एजुकेशन वाले कॉलेजों में नामांकन लेना पड़ता है.

तीन वर्ष से चल रही है प्रक्रिया
राज्य में चार महिला कॉलेज खोलने की प्रक्रिया गत तीन वर्ष से चल रही है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में कार्य के पुन: आकलन के लिए बजट में 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पाकुड़, साहेबगंज, सरायकेला व बहरागोड़ा में महिला कॉलेज खोला जाना है.

इन जिलों में महिला कॉलेज
राज्य के 24 जिलों में से मात्र 10 जिलों में सरकारी महिला कॉलेज है. 14 जिलों में एक भी सरकारी महिला कॉलेज नहीं है. रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, दुमका, देवघर व पलामू में सरकारी महिला कॉलेज है.

छह जिले में छात्राएं अधिक
राज्य में कई ऐसे जिले हैं, जहां मैट्रिक पास करनेवाले छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है. रांची जिला में वर्ष 2014 में 35,200 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जिसमें 17,810 छात्रएं व 17,390 छात्र है. रांची के अलावा गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़ में भी मैट्रिक पास करनेवाली छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है.

राज्य के सभी जिलों में कम से कम एक महिला कॉलेज होना चाहिए. इसके लिए सरकार की ओर से काम शुरू किया गया है. प्रथम चरण में राज्य के चार जिलों में महिला कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. कॉलेज का निर्माण जल्द हो, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

गीताश्री उरांव, शिक्षा मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें