रांची: दुमका जिला पुलिस के लिए एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस काम में दुमका से लेकर पुलिस मुख्यालय तक के अधिकारियों से गलती हुई है. जानकारी के मुताबिक एसपीओ पर खर्च होनेवाली राशि का भुगतान केंद्र सरकार करती है.
दुमका में एसपीओ के 70 पद सृजित हैं. गोड्डा जिला में एसपीओ का एक भी पद सृजित नहीं है. पुलिस के कुछ अधिकारियों ने यह तय किया कि दुमका में 40 एसपीओ की नियुक्ति की जाये और बचे हुए 30 पदों पर गोड्डा में एसपीओ नियुक्त कर लिया जाये. इस आधार पर गोड्डा में 30 एसपीओ की नियुक्ति कर ली गयी. एसपीओ की नियुक्ति जिलों के डीसी करते हैं.जब मामला दुमका के डीसी के पास पहुंचा, तो उन्होंने दुमका जिला के कोटे से गोड्डा में एसपीओ नियुक्त करने से इनकार कर दिया.
अब समस्या यह हो गयी है कि गोड्डा में 30 युवक पुलिस के लिए एसपीओ के रूप में कई माह से काम कर रहे हैं और उनकी नियुक्ति नहीं हुई है. इसलिए उन्हें हर माह 3500 रुपये नहीं मिल रहा है. अब वे इसके लिए आवाज उठाने लगे हैं. पुलिस मुख्यालय के अफसरों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें किस मद से पेमेंट किया जाये.