Advertisement
तीर्थ यात्री की सड़क दुर्घटना में मौत, कई घायल
पांडू : पांडू गंगासागर स्नान के लिए गए पांडू के बूढ़ीखाड़ के राजबरण महतो की पत्नी सुगिया देवी (61) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि पांडू के ग्राम बूढ़ीखाड़ से 18 लोग तीर्थ के लिए गए थे. स्नान करने के बाद सभी तीर्थ […]
पांडू : पांडू गंगासागर स्नान के लिए गए पांडू के बूढ़ीखाड़ के राजबरण महतो की पत्नी सुगिया देवी (61) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि पांडू के ग्राम बूढ़ीखाड़ से 18 लोग तीर्थ के लिए गए थे. स्नान करने के बाद सभी तीर्थ यात्री बस से वापसी लौट रहे थे.
इसी बीच कपिल मुनि के आश्रम के निकट बस अनियंत्रित होकर पलट गयी .जिससे बस में सवार सुगिया कुंवर की मौत हो गयी. वहीं राजाराम महतो उनकी पत्नी सरस्वती देवी सहित 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गयी.उसी बस में पांडू के भटवलिया के युगल महतो की पत्नी शीला देवी को कमर में गंभीर चोटें आई हैं.
सभी घायलावस्था को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस द्वारा शव को एवं सवारी गाड़ी द्वारा सभी घायलों को बूढ़ीखाड़ भेजा गया. मृतक सुगिया देवी का दाहसंस्कार बांकी नदी के तट पर किया गया. इनके दाह संस्कार में बलकेश मेहता, सुग्रीम मेहता,कन्हाई महतो सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement