Advertisement
गिद्दी : घरेलू विवाद में विवाहिता ने की आत्महत्या
घरेलू बात से गुस्से में आकर विवाहिता ने सोमवार को गिद्दी स्थित अपने ससुराल में साड़ी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इस संबंध में बरखा के पिता शुकर करमाली के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में यूडी का मामला दर्ज किया […]
घरेलू बात से गुस्से में आकर विवाहिता ने सोमवार को गिद्दी स्थित अपने ससुराल में साड़ी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इस संबंध में बरखा के पिता शुकर करमाली के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रीवर साइड भुरकुंडा (शिवनगर) निवासी बरखा की शादी सात-आठ माह पहले गिद्दी झोपड़पट्टी के दीपक करमाली के साथ हुई थी. बरखा रविवार शाम पड़ोस की लड़कियों के साथ साधु कुटिया मेला जाने की इच्छा अपने पति से जाहिर की. पति दीपक ने उससे अपने साथ मेला जाने को कहा. इस मुद्दे को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. बरखा काफी नाराज हो गयी. वह कोई भी बात नहीं मान रही थी. दीपक ने यह सूचना अपने सास-ससुर को दी. इसके आधार पर वे दोनों सुबह में गिद्दी पहुंचे. बरखा ने अपने माता- पिता से इशारों से बातचीत की.
इसके बाद उसके माता -पिता चले गये और दीपक नदी चला गया. इसके बाद उसके भाई व मां अनाज व कुछ सामान लेकर गिद्दी पहुंचे, तो उन दोनों ने घर में देखा कि बरखा ने फांसी लगा ली है. उसे गिद्दी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement