रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के मिशन गली निवासी युवती खुशबू कुमारी(20 वर्ष) की हत्या उसके प्रेमी मोहन वर्मा ने कर दी और फरार हाे गया़ हत्या शनिवार की देर रात गला दबा कर की गयी है़
दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे़ बताया जाता है कि मृतका की मां ने मोहन वर्मा पर बेटी से करने शादी का दबाव बनाया था़ शनिवार को भी खुशबू की मां ने आरोपी से शादी की बात की थी़ उसके बाद से ही मोहन वर्मा परेशान हो गया था और उसने खुशबू को रास्ते से हटाने की साजिश रची और मौका पाकर गला दबा कर हत्या कर दी़ मोहन वर्मा धनबाद के लोयाबाद निवासी मदन वर्मा का पुत्र है और शहीद चौक के पास एक मॉल में काम करता है़ इस संबंध में खुशबू की बड़ी बहन गुड़िया कुमारी के बयान पर गोंदा थाना में मोहन पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ गोंदा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया.
बताया जाता है कि खुशबू कुमारी नौकरानी का काम करती थी़ एक ही घर में तीन बहनें रहती थी़ं उसकी छोटी बहन दिव्यांग है, जो बोल और सुन नहीं पाती है़ शनिवार रात दस बजे मोहन वर्मा आया और खाना खाकर दोनों सो गये थे़ बताया जाता है कि रात में ही मोहन ने खुशबू के दुपट्टे से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और रविवार की सुबह कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया़
खुशबू की दिव्यांग बहन और मुहल्ले वालों ने उसे जाते हुए देखा था़ लेकिन उस घटना की जानकारी नहीं होने की वजह से लोग समझ नहीं पाये़ जब बड़ी बहन अपने कमरे से निकली तो दिव्यांग बहन ने इशारे से कमरे में जाने को कहा़ जब गुड़िया कमरे के अंदर गयी तो खुशबू को मृत पाया़ उसने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी़ इसके बाद लोगों ने गोंदा पुलिस को जानकारी दी़ पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा किया़