रांची: राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सजल चक्रवर्ती को राज्य का नया मुख्य सचिव (प्रभारी) नियुक्त किया है. चुनाव आयोग की सहमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
श्री चक्रवर्ती राज्य के 14 वें मुख्य सचिव बने हैं. वह 1980 बैच के अधिकारी हैं. झारखंड अलग राज्य बनने से पहले रांची और चाईबासा के उपायुक्त रह चुके हैं. राज्य गठन के बाद उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव, पर्यटन, परिवहन और नागर विमानन सचिव के रूप में भी काम किया है. वह विमान उड़ाने के शौकीन हैं. उत्तराखंड में आयी त्रसदी के दौरान वह खुद विमान लेकर राहत व बचाव कार्य के लिए वहां गये थे.
विधि व्यवस्था ठीक करने पर अधिक जोर : चक्रवर्ती
नये मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा है कि वह विधि व्यवस्था ठीक करने पर विशेष ध्यान देंगे. अब तक उन्हें राज्य की विधि व्यवस्था की जानकारी समाचार पत्रों सहित अन्य माध्यमों से मिलती रही है. सरकार के पास उपलब्ध सूचनाओं की जानकारी होना जरूरी है. इसलिए पहले इससे संबंधित जानकारी हासिल करेंगे. इसके बाद ही इस सिलसिले में कोई ठोस रणनीति बनायेंगे. विकास योजनाओं पर पूछे गये सवालों पर उन्होंने कहा : इससे संबंधित विस्तृत जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा. प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा : विकास के मामले में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकताएं ही मुख्य सचिव के पद की प्राथमिकता होती है. मुख्य सचिव बनने पर निजी प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा : मैं रांची में पला-बढ़ा. इस राज्य का कोई आदमी पहली बार राज्य का मुख्य सचिव बना है.
14 वें मुख्य सचिव होंगे सजल
नाम कार्यकाल
विजय शंकर दुबे 15.11.2000 से 31.7.2002
जी. कृष्णन 1.8.2002 से 31.3.2003
एके मिश्र 1.4.2003 से 31.10.2003
लक्ष्मी सिंह 1.11.2003 से 13.12.2004
पीपी शर्मा 14.12.2004 से 18.1.2006
एमके मंडल 19.1.2006 से 28.2.2007
एक चुघ(प्रभारी) 1.3.2007 से 15.8.2007
पीपी शर्मा 16.8.2007 से 24.2.2008
एके बसु 25.2.2007 से 31.8.2009
शिव बसंत 1.9.2009 से 2.4.2010
एके सिंह 2.4.2010 से 15.3.2011
एसके चौधरी 15.3.2011 से 31.3.2013
आरएस शर्मा 31.3.2013 से 30.4.2014