31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके में बकाया मांगा तो व्यवसायी की हत्या

रांची/ कांके: कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया रोड स्थित अरसंडे निवासी ठेकेदार सुधीर सिंह, उसके छोटे भाई सुभाष सिंह और आशुतोष सिंह ने हार्डवेयर दुकानदार शशि प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू (26) की गोली मार कर हत्या कर दी. शशि के रिश्तेदार विनीत कुमार उर्फ भोलू को गोली मार कर घायल कर दिया. विनीत को पंजरे […]

रांची/ कांके: कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया रोड स्थित अरसंडे निवासी ठेकेदार सुधीर सिंह, उसके छोटे भाई सुभाष सिंह और आशुतोष सिंह ने हार्डवेयर दुकानदार शशि प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू (26) की गोली मार कर हत्या कर दी. शशि के रिश्तेदार विनीत कुमार उर्फ भोलू को गोली मार कर घायल कर दिया. विनीत को पंजरे और पैर में गोली लगी है. रिम्स में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना बुधवार दिन के 12.30 बजे की है. बताया जाता है कि शशि अपने रिश्तेदार के साथ सुधीर सिंह के घर 10,500 रुपये बकाया लेने गया था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने दिन के करीब दो बजे सुधीर सिंह के घर में आग लगा दी.

घर में खड़े वाहनों को तोड़ दिया. आग से सुधीर सिंह के घर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह जल गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लोगों को शांत कराने के बाद पुलिस सुधीर सिंह के घर में मौजूद महिला और बच्चों को सुरक्षा के तहत कांके थाना ले आयी.

शव पहुंचने पर भी आक्रोशित हुए लोग : रिम्स में शशि प्रसाद के पोस्टमार्टम के बाद शव जब कांके पहुंचा, तो लोग एक बार फिर आक्रोशित हो गये. लोग शव लेकर कांके थाना पहुंचे. शाम करीब 5.30 बजे थाने के सामने शव रख कर रोड जाम कर दिया. इस दौरान एक आरोपी आशुतोष सिंह थाने में मौजूद थे. आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर खड़ी उनकी कार ( जेएच-01पी-3506) में तोड़-फोड़ की, इसके बाद उसमें आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा पुलिस बल के साथ कांके थाना पहुंचे. उनके आदेश पर पुलिस ने रोड जाम कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया. पुलिस ने दुकानों में घुस- घुस कर लोगों को पीटा. इसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया.

क्यों हुई घटना : कांके ब्लॉक चौक पर उपेंद्र प्रसाद का प्रसाद हार्डवेयर नाम से दुकान है. पास में ही उनके पुत्र शशि प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू की हार्डवेयर दुकान है. ठेकेदार सुधीर सिंह ने प्रसाद हार्डवेयर से 10,500 रुपये के सामान खरीदे थे. कुछ दिन पहले उपेंद्र प्रसाद को सुधीर सिंह ने 7500 रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस कर गया था. बुधवार सुबह उपेंद्र प्रसाद पैसे लेने सुधीर सिंह के घर गये. आरोप है कि सुधीर ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया. मारने के लिए दौड़ाया. सूचना पर उपेंद्र प्रसाद का बेटा शशि प्रसाद सिंह अपने रिश्तेदार विनीत के साथ सुधीर सिंह के घर गया, तो विवाद हो गया. आरोप है कि सुधीर सिंह, सुभाष सिंह, आशुतोष सिंह व एक अन्य घर के भीतर गये और दो हथियार लेकर बाहर आये. दो लोगों ने शशि व विनीत पर फायरिंग की. शशि के सीने में गोली लगी. रिम्स ले जाये जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.

आज कांके बंद का आह्वान
शशि की हत्या और लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में आजसू के जिला अध्यक्ष अनिल महतो उर्फ टाईगर ने गुरुवार को कांके बंद का आह्वान किया है. अनिल महतो ने कांके थाने के बाहर बताया कि शशि सिंह आजसू का कार्यकर्ता था. जब तक पुलिस उसके हत्यारे को सजा नहीं देती, आजसू चुप नहीं बैठेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें