27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बालू का अवैध उत्खनन मामले में 373 ट्रक, पांच जेसीबी व चार पोकलेन जब्त, 28 गिरफ्तार

प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान हंटरगंज : प्रखंड में रविवार देर रात एसपी अखिलेश वी वारियार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना कागजात के बालू भंडारण कर रहे 373 ट्रक, पांच जेसीबी व चार पोकलेन मशीन को जब्त किया गया. साथ ही 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें चालकों […]

प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान
हंटरगंज : प्रखंड में रविवार देर रात एसपी अखिलेश वी वारियार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना कागजात के बालू भंडारण कर रहे 373 ट्रक, पांच जेसीबी व चार पोकलेन मशीन को जब्त किया गया. साथ ही 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें चालकों व बालू माफिया शामिल हैं.
प्रखंड के घंघरी, तुलसीपुर व नागर बालू घाटों में यह अभियान चलाया गया. अभियान में डीडीसी जिशान कमर, माइनिंग ऑफिसर अजीत कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, टंडवा डीएसपी एहतेशाम बकारीब, एसडीपीओ ज्ञानरंजन, सीओ राम सुमन प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में जवान शामिल थे. माइनिंग ऑफिसर के द्वारा बताया गया कि बिना कागजात के बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा था, जिसे लेकर पहले भी उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इन बालू घाटों पर खड़े ट्रक, पोकलेन व जेसीबी को जब्त किया गया है.
दर्जनों चालकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. सभी गाड़ियों को प्रखंड कार्यालय परिसर में पुलिस की देखरेख में रखा गया है. अभियान के बाद क्षेत्र के सभी बालू घाट सुनसान पड़ा है. अवैध रूप से चला रहे बालूघाट के ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.अभियान के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप है.
मालूम हो कि हंटरगंज के कई बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जाता है. दूसरी जगह ले जाकर बालू का भंडारण किया जाता है. माफिया उक्त बालू को बिहार, यूपी समेत अन्य राज्य भेज कर मालामाल हो रहे है. वहीं सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें