Advertisement
इचाडीह के दंपती की मौत
तमाड़ : सलगाडीह रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी. इनमें इचाडीह गांव निवासी राजेंद्र महतो व उनकी पत्नी राधिका देवी शामिल हैं. राधिका देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि राजेंद्र महतो ने रिम्स ले जाये जाने के दौरान दम तोड़ा. […]
तमाड़ : सलगाडीह रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी. इनमें इचाडीह गांव निवासी राजेंद्र महतो व उनकी पत्नी राधिका देवी शामिल हैं. राधिका देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि राजेंद्र महतो ने रिम्स ले जाये जाने के दौरान दम तोड़ा. घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र महतो राजदूत मोटरसाइकिल (जेएच01सी-9836) से राधिका देवी के साथ बुंडू से इचाडीह लौट रहे थे.
रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप टाटा से रांची की ओर जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को कुचल दिया. दुर्घटना में राधिका देवी का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. वहीं तमाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद राजेंद्र महतो को रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गयी. दुर्घटना की वजह सड़क किनारे खड़ी एक खराब ट्रेलर बतायी जा रही है. घटना को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है.
ढाबा पर ट्रक खड़ा कर चालक फरार : दुर्घटना के बाद चालक ट्रक (एनएल01एन-5014) को मुरपा स्थित सुप्रिया ढाबा के पास खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement