31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नौकरी पर एक से पांच लाख की बोली !

सेल में नौकरी दिलाने वाला गिरोह सक्रिय, लाखों वसूले जाने की चर्चा शैलेश सिंह किरीबुरू : सेल की खदानों में होने वाली एजीजेटी (चतुर्थ वर्गीय) की बहाली में शत-प्रतिशत नौकरी दिलाने की गारंटी दी जा रही है. क्षेत्र में सक्रिय एक गिरोह बेरोजगारों से एक से लेकर पांच लाख रुपये तक इसके लिए वसूली कर […]

सेल में नौकरी दिलाने वाला गिरोह सक्रिय, लाखों वसूले जाने की चर्चा

शैलेश सिंह

किरीबुरू : सेल की खदानों में होने वाली एजीजेटी (चतुर्थ वर्गीय) की बहाली में शत-प्रतिशत नौकरी दिलाने की गारंटी दी जा रही है. क्षेत्र में सक्रिय एक गिरोह बेरोजगारों से एक से लेकर पांच लाख रुपये तक इसके लिए वसूली कर रहा है. सेल में नौकरी दिलाने के एवज में इस गिरोह द्वारा अब तक डेढ़ से दो करोड़ रुपये तक वसूल किये जाने की चर्चा है. सेल के किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, बोलानी व गुवा खदान में बहाली की प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता के बाद शुरू होने वाली है.

पहले भी दलाल उठा चुके हैं फायदा

यह पहला मौका नहीं है जब सेल में बहाली की घोषणा के साथ ही संदिग्ध लोग सक्रिय हो गये हैं. ये लोग सेल के उच्च पदस्थ लोगों से सीधा जुड़ाव का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों रुपये की वसूली कर चुके हैं. इससे पूर्व भी बहाली प्रक्रिया में कई लोगों ने जमीन बेच कर या कर्ज लेकर बेटे की नौकरी के लिए रुपये दिये थे.

हालांकि तब कई बेरोजगार नौकरी से वंचित रह गये और ऐसे लोगों के लाखों रुपये दलालों ने वापस नहीं किया. एक बार फिर बहाली के नाम पर सक्रिय गिरोह की गतिविधियों से बेरोजगार सशंकित है.

योग्यता पर भारी पैरवी

बेरोजगारों की चिंता यह है कहीं योग्यता पर पैरवी व पैसा भारी पड़ गया तो वे रोजगार से वंचित रह जायेंगे. यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवक आसानी से इस गिरोह के झांसे में आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें