शिकारीपाड़ा : आचार संहिता एवं आरपी एक्ट के उल्लंघन के मामले में आचार संहिता कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार महतो ने झाविमो एवं भाजपा के प्रत्याशी व कार्यकर्ता तथा झामुमो के समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
झाविमो के लोकसभा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी एवं उनके समर्थक स्टेफन मरांडी, परितोष सोरेन, राजेश मूमरू, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन एवं उनके समर्थक अमरेन्द्र सिंह मुन्ना, बेन्चुस हेम्ब्रम, प्रियरंजन गुप्ता, रवि मंडल तथा झामुमो के विधायक नलिन सोरेन एवं उनकी पार्टी के समर्थकों के विरुद्घ आचार संहिता एवं आरपी एक्ट 1951 की धारा 126 तथा भादवि की धारा 188 व 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जेवीएम प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी पर असना गांव में दो जगह बैठक कर वोट मांगने तथा भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन पर असना, जामकांदर एवं भगवानपुर में जाकर वोट मांगने तथा झामुमो विधायक नलिन सोरेन पर पार्टी प्रत्याशी शिबू सोरेन के लिए वोट मांगने का आरोप है.