चिट फंड कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप
दुमका : दुमका इंदिरा नगर के निकेत कुमार वर्मा ने वारिश ग्रुप ऑफ कंपनी एवं आदर्श फिनांस लिमिटेड की दुमका शाखा द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने के मामले में कंपनी के शाखा प्रबंधक रंजन कुमार दास, प्रबंध निदेशक रुही गजाला वारसी, शाखा विकास पदाधिकारी मो मिराजूर रहमान के विरुद्ध भादवि की धारा 120 बी, 403, 406, 409, 114, 420, 421, 422, 462, 467, 471 एवं 34 तथा एनआइ एक्ट के तहत संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पीसीआर केश दाखिल किया है.
परिवादी के अनुसार वारिश ग्रुप कंपनी एवं आदर्श फाइनांस लिमिटेड कंपनी ने अपना बिजनेस के लिए कोलकाता, रामगढ़, राजमहल, बरहरवा, भागलपुर और दुमका गिलानपाड़ा बाइपास रोड में अपना कार्यालय खोला था. 26 मार्च 2011 से लगातार कंपनी द्वारा परिवादी एवं 11 लोगों को परिपवक्वता राशि एवं पेंशन योजना का बकाया राशि कुल मिलाकर 54 लाख 93 हजार 810 रुपये का भुगतान नहीं किया गया. कंपनी द्वारा धोखाधड़ी किये जाने को लेकर परिवादी निकेत कुमार वर्मा ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगायी है.