मुखिया की हत्या के विरोध में शव के साथ पांच घंटे रोड जाम
हुसैनाबाद (पलामू) : हैदरनगर प्रखंड की पूर्वी पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की हत्या के विरोध में बुधवार को हैदरनगर व हुसैनाबाद बंद रहे. व्यवसायी संघ ने हुसैनाबाद बाजार बंद कराया. जेपी चौक पर रोड को जाम किया. वहीं ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप शव के साथ पांच घंटे तक रोड जाम किया.
मुखिया दिलीप कुमार की मंगलवार की शाम मेदिनीनगर में गोली मार कर कर दी गयी थी. रोड जाम कर रहे पलामू जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी व जिला पार्षद अध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में हुसैनाबाद अनुमंडल के पंचायत प्रतिनिधि मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग कर
रहे थे.
उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो संघ जोरदार आंदोलन करेगा. हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एन खान व हैदरनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय वर्मा के आश्वासन के बाद लोगों ने शव को उठाया. मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव मुखिया के घर पहुंच कर परिजनों को हर संभव सहायता करने की बात कही. बाद में देवरी सोन नदी स्थित श्मशान घाट पर मुखिया दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी. शव यात्र में काफी संख्या में लोग थे.