27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस कॉलेज में एमबीए व एमकॉम की पढ़ाई होगी

रांची: रांची विवि एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को रांची वीमेंस कॉलेज में एमकॉम व एमबीए की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. एमकॉम और एमबीए में 60-60 सीटें रहेंगी. कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग व सीएनडी में पीजी की पढ़ाई के लिए आवश्यक कागजात के साथ अगली बैठक में प्रस्ताव रखने का निर्देश […]

रांची: रांची विवि एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को रांची वीमेंस कॉलेज में एमकॉम व एमबीए की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. एमकॉम और एमबीए में 60-60 सीटें रहेंगी. कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग व सीएनडी में पीजी की पढ़ाई के लिए आवश्यक कागजात के साथ अगली बैठक में प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया गया. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि एमबीए में न तो सीटें घटायी जायेंगी और न ही शुल्क में किसी प्रकार की बढ़ोतरी की जायेगी.

सिलेबस बनाने का निर्देश : बैठक में समाजशास्त्र विभाग में एमए सोशल वर्क की पढ़ाई को स्वीकृति दी गयी. पीजी गणित विभाग में साइबर सिक्यूरिटी विषय में फिर से सिलेबस को रिवाइज कर अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया. विभागाध्यक्ष को रोजगारपरक सिलेबस बनाने का निर्देश दिया गया. पीजी बांग्ला विभाग में पीजी डिप्लोमा इन आर्ट एंड क्राफ्ट की पढ़ाई सैद्धांतिक रूप से शुरू करने की स्वीकृति दी गयी, लेकिन विभागाध्यक्ष को फिर से सिलेबस बनाने का निर्देश दिया गया.

पीजी डिप्लोमा इन फिशरी साइंस को स्वीकृति
पीजी समाजशास्त्र विभाग में चल रहे ह्यूमन राइट्स कोर्स के संशोधित सिलेबस की स्वीकृति दी गयी. स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान विभाग में पीजी डिप्लोमा इन फिशरी साइंस की स्वीकृति दी गयी. इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट में संशोधित सिलेबस के आंशिक संशोधन के बाद स्वीकृति दे दी गयी. बैठक में मारवाड़ी कॉलेज में एमकॉम में सीटें 400 से बढ़ा कर 500 करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी. इसी प्रकार इसी कॉलेज में उर्दू विषय में सीटें बढ़ाकर 60 से 100 सीटें करने की स्वीकृति दी गयी.

पीजी डिप्लोमा कोर्स में एकरूपता लाने के लिए गाइड लाइन
विभिन्न कॉलेजों व विभागों में चल रहे पीजी डिप्लोमा कोर्स में एकरूपता लाने के लिए संयुक्त गाइड लाइन की स्वीकृति दी गयी. अक्तूबर से लेकर अप्रैल तक की परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिये गये सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. पीजी रसायनशास्त्र, जंतुविज्ञान, अर्थशास्त्र व बांग्ला विषयों में भी अन्य विषयों की तरह सेमेस्टर फोर में छठा पेपर डिजर्टेशन के रूप में रहेगा. इसमें 75 अंक डिजर्टेशन व वाइवा में 25 अंक रहेगा.

एमबीबीएस के टॉपर को मिलेगा गोल्ड मेडल
बैठक में रिम्स के चिकित्सक डॉ बी प्रसाद की स्मृति में एमबीबीएस (मेडिसिन) के टॉपर को उनके नाम पर गोल्ड मेडल देने की स्वीकृति दी गयी. इसमें विवि नियमानुसार डॉ बी प्रसाद के परिजनों द्वारा तीन लाख रुपये जमा करने पर सिर्फ गोल्ड मेडल व चार लाख रुपये जमा करने गोल्ड मेडल व 10 हजार रुपये देने का विकल्प रखा गया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार महतो, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, रिम्स निदेशक, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, रांची कॉलेज प्राचार्य डॉ यूसी मेहता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें