रांची: डिप्टीपाड़ा स्थित ओरियेंट गल्र्स हॉस्टल की छात्र दीपिका कुमारी (23 वर्ष) ने मंगलवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एमटेक की छात्र थी. घटना दिन के 1.30 से दो बजे के बीच की है. उसका शव पंखे में दुपट्टा के सहारे झूलता पाया गया.
इस संबंध में हॉस्टल की केयर टेकर पिया कुमारी ने लालपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. दीपिका पटना निवासी श्रीनिवास सिन्हा की पुत्री थी. एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार मोबाइल के एमएमएस से प्रतीत होता है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है.
क्या है मामला: मंगलवार को दिन के 1.05 बजे उसने एक एमएसएस किया था. उसमें लिखा था.तुम जब तक आओगे.मैं दुनियां छोड़ चुकी होउंगी. उसकी रूम पार्टनर खुशबू कुमारी व हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने बताया कि तीन दिनों से दीपिका फोन पर किसी से झगड़ा कर रही थी. हॉस्टल संचालक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को दिन के 11 बजे उसने सभी लड़कियों के साथ नाश्ता किया था. उसकी परीक्षा चल रही थी. आज परीक्षा नहीं रहने के कारण वह हॉस्टल में ही थी. पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.