रांची: मेडिकल जांच में चान्हो स्थित मसमानो गांव निवासी महिला भाजपा नेता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. एसएसपी के अनुसार महिला की मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित कया गया था. बोर्ड ने मंगलवार को महिला का मेडिकल चेकअप किया.
इसके बाद अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी. रिपोर्ट में चिकित्सकों ने महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट में किसी तरह की अंदरुनी जख्म नहीं होने की बात कही गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ दुष्कर्म के कोई भी साक्ष्य चिकित्सकों को नहीं मिले हैं. एसएसपी ने बताया कि जांच के लिए घटना से जुड़ी कुछ चीजों को एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) भी भेजा गया है. अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच चल रही है.
घटना को लेकर पुलिस को था शक: उल्लेखनीय है कि रविवार की देर रात मसमानो गांव में हुई घटना को लेकर पुलिस को शुरू से ही शक था. लूटपाट और सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत को लेकर शक तब और गहरा हो गया था, जब मामले में आरोपी बनाये गये सभी 12 नामजद आरोपी चान्हो थाना पहुंचे थे. आरोपियों ने थाने में पुलिस से कहा था कि उन्हें जेल भेज दिया जाये. सभी ने पुलिस को अपने निदरेष होने के साक्ष्य भी उपलब्ध कराये हैं. इसकी जांच चल रही है.