रांची/हटिया : एक नाबालिग के साथ 10 साल तक दुष्कर्म होता रहा. दुष्कर्म करनेवाला और कोई नहीं उसका पिता ही था. इस घिनौनी करतूत में लड़की की मां और भाई भी साथ देते रहे. लड़की दो बार गर्भवती भी हुई. दोनों बार पिता ने उसका गर्भपात कराया. घर में ही इस उत्पीड़न से तंग आकर आखिरकार वह घर से भाग निकली. यह मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता मनोज कुमार सिंह, भाई दीपक सिंह और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है.
* 14 अक्तूबर से लापता थी लड़की
जानकारी के अनुसार लड़की 14 अक्तूबर से अपने घर से लापता थी. उसके गायब होने पर परिजनों ने जगन्नाथपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. अपहरण का आरोप सिसई निवासी बसंती और जयंती कुमार पर लगाया गया. 26 जनवरी को पुन: जगन्नाथपुर थाने में सनहा दर्ज कराया गया. इस बीच हटिया डीएसपी निशा मुर्मू को जानकारी मिली कि नाबालिग घाघरा में है. डीएसपी ने वहां से नाबालिग को बरामद किया. पूछताछ में उसने डीएसपी को घटना की पूरी जानकारी दी.
* बार-बार कराया जाता रहा गर्भपात
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पिता के करतूत से तंग आकर वह दिल्ली चली गयी थी. वहां से वह हरियाणा चली गयी. वहां रमेश सिंह नामक युवक से उसने शादी कर ली. वर्तमान में वह गर्भवती है. नाबालिग ने डीएसपी को बताया कि वह पिता उसके साथ 10 वर्षों से दुष्कर्म करता आ रहा था. वह दो बार गर्भवती भी हो गयी. हिनू के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर उसका गर्भपात कराया गया. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पिता की करतूत और मां-भाई की हरकत के कारण आठ बार घर से भाग चुकी है. लड़की का आरोप है कि उसके भाई ने भी उसके साथ गलत करने की कोशिश की.