ग्रामीण कार्य एवं खाद्य मंत्री साइमन के चाचा का निधन
पाकुड़ : पार्टी सुप्रीमो एवं विधायक दल के नेता से गुहार करते रहे लेकिन हमें न्याय नहीं मिला. हमने सरकार गिराने की बातें नहीं कही है. सरकार अपनी जगह पर है, झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो एवं विधायक दल के नेता से न्याय मांगने का मतलब सरकार गिराना नहीं है.
उक्त बातें बुधवार को सोनाजोड़ी स्थित आवास पर राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी ने कही. पूछे गये सवाल पर मंत्री श्री मरांडी ने कहा कि स्पष्टीकरण या दलगत कार्रवाई के मामले का सामना किया जायेगा.